News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

सिकंदरा इलाके में बेकाबू होकर पलटी कार, दाे की मौत

सिकंदरा इलाके में बेकाबू होकर पलटी कार, दाे की मौत

दाैसा, 23 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर सिकंदरा-गिरधरपुरा पत्थर मंडी के पास सिकंदरा इलाके में रविवार देर रात एक कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दाे लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची सिकंदरा थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। मृतकों के शव माेर्चरी में रखवाए गए हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हैं।

हादसे में कार आगे से चकनाचूर हो गई। पलटी हुई कार को पुलिस ने लोगों की मदद से सीधा किया।

हादसे में कार आगे से चकनाचूर हो गई। पलटी हुई कार को पुलिस ने लोगों की मदद से सीधा किया।

कार में फंसे लोगों को निकाला

पुलिस ने बताया कि गिरधपुरा पत्थर मंडी के पास देर रात एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंचे तो करौली नंबर की एक कार क्षतिग्रस्त हालत में मिली। जिसमें सवार दो लोग बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें बमुश्किल से बाहर निकालकर कार सवार चार लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान नहीं हुई है, ऐसे में पहचान होने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे।

—————

Leave a Reply