महाकुंभ क्षेत्र में प्राचीन परंपराओं के साथ धूमधाम से श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा का हुआ छावनी प्रवेश
महाकुंभ क्षेत्र में प्राचीन परंपराओं के साथ धूमधाम से श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा का हुआ छावनी प्रवेश
प्रयागराज, 26 दिसम्बर (हि.स.)। श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा अपनी प्राचीन परम्पराओं के साथ हाथी घोड़े एवं बैंड बाजे के साथ गुरुवार की शाम धूमधाम से महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 20 में स्थित छावनी में प्रवेश किया। मेला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने अखाड़े के संतों का माला पहनाकर स्वागत किया और नागा सन्यासियों पर पुष्प वर्षा की।
अखाड़े के इस शाही प्रवेश जुलूस में सबसे आगे श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े के प्रमुख देवता मां गायत्री माता का रथ, इसके साथ ही श्री सिद्ध गणेश भगवान और भगवान परशुराम का अखाड़ा के संत, घोड़े एवं हाथी पर और रथ पर सवार होकर कई महामंडलेश्वर, पीठाधीश्वर, संत तथा सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल पीएसी, घुड़सवार पुलिस लगे हुए थे।
अखाड़े की पेशवाई शहर के चौफटका चौराहे से शुरू हुई और शाम को महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश किया। यह जानकारी देते हुए श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा के महामंत्री सोमेश्वरानंद ब्रम्हचारी महाराज ने दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ क्षेत्र में सभी अखाड़े आते है और माघ मास में पतित पावनी मां गंगा एवं सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते है और विश्व कल्याण के लिए हवन करते है। ऐसा समय बारह वर्ष में एक बार आता है जो सनातन धर्म का यह विश्व में सबसे बड़े धार्मिक आयोजन होता है।
—————