जयपुर में केमिकल टैंकर फटा, चार की मौत, कई लोग झुलसे
जयपुर में केमिकल टैंकर फटा, चार की मौत, कई लोग झुलसे
जयपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके के अजमेर रोड स्थित पुष्पराज पेट्रोल पंप के समीप आज सुबह केमिकल टैंकर फट गया। इससे भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। झुलसे कई लोगों की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे हैं।
प्रशासनिक अमला झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचा रहा है। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। आग इतनी भयानक थी कि तीन सौ मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। चार लोग मौके पर जिंदा जल गए। कई वाहन चालकों के झुलस जाने की सूचना है। पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि हाइवे से गुजर रही एलपीजी गैस पाइपलाइन को बंद करा दिया गया है। यह हादसा संभवतः टैंकर में तकनीकी खराबी के कारण हुआ। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हाइवे पर यातायात रोक दिया गया है।
—————