News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

राजेंद्र सिंह सजवाण 18वीं बार चुने गए अध्यक्ष, शैलेन्द्र सेमवाल महासचिव बने

राजेंद्र सिंह सजवाण 18वीं बार चुने गए अध्यक्ष, शैलेन्द्र सेमवाल महासचिव बने

ऋषिकेश, 16 दिसंबर (हि.स.)। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के संपन्न चुनाव में राजेंद्र सिंह सजवाण को 18वीं बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। जबकि शैलेन्द्र सेमवाल महासचिव बने। चुनाव शांतिपूर्वक आयोजित हुआ, जिसमें राजेंद्र ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुनील नवानी को 171 वोट से हराया।

उपाध्यक्ष पद पर कुमारी तारा राणा ने पुष्कर बंगवाल को हराया। सह सचिव पद पर प्रदीप ठाकुर और कोषाध्यक्ष पद पर कुलदीप रावत निर्विरोध चुने गए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने कार्यों में प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply