News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

 वर्षावलोकन : अमरोहा में मालगाड़ी पलटी, बिजनौर में किसान एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी

 वर्षावलोकन : अमरोहा में मालगाड़ी पलटी, बिजनौर में किसान एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी

मुरादाबाद, 31 दिसम्बर (हि.स.)। वर्ष 2024 मुरादाबाद रेल मंडल के लिए बहुत अच्छा रहा। मुरादाबाद रेल मंडल को कई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली। लालकुआं से बांद्रा तक जाने वाली मुम्बई के लिए सीधी ट्रेन मिली, लेकिन वहीं इस साल 20 जुलाई को अमरोहा में मालगाड़ी के कई डिब्बे पलट गए। 25 अगस्त को बिजनौर में किसान एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से इंजन 8 बोगियों के साथ आगे चला गया। 20 सितम्बर को रामपुर में रेल ट्रैक पर खंभा रखकर नैनी-दून जनशताब्दी को पलटाने की साजिश रची गई थी और साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को चंदौसी में शंटिंग के दौरान इंजन पटरी से उतर गया।

जोरदार धमाके के साथ पलट गए थे मालगाड़ी के 10 डिब्बे

20 जुलाई 2024 मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक पलट गई। मालगाड़ी के पलटने के दौरान जोरदार धमाका हुआ था।हादसे के बाद मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलट गए थे। दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ था, जबकि आठ डिब्बे खाली थे। मालगाड़ी अप लाइन पर थी। जबकि पलटने के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए । घटनास्थल के आसपास इससे आसपास रहने वाले लोगों में चीखपुकार मच गई थी। कई ट्रेनों को रोक दिया गया था। इस हादसे से रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। जबकि दिल्ली और मुरादाबाद की तरफ से आने वाली दर्जनों ट्रेन प्रभावित हो गई थीं। मालगाड़ी पलटने का मैसेज फ्लैश होते ही रेलवे विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया था। तुरंत ही रेलवे और जीआरपी मौके पर पहुंच गई थी।

किसान एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों की उड़ गई थी नींद

25 अगस्त 2024 को बिजनौर में 90 किमी की रफ्तार से दौड़ रही किसान एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों की नींद भी उड़ गई। अचानक लगे तेज झटके से ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई थी। हादसे में सबसे अधिक प्रभावित हुए ट्रेन के कोच एस-4 में करीब 71 यात्री सवार थे। आधी रात गहरी नींद में सोए यात्रियों की नींद एकाएक हुए हादसे के बाद टूट गई थी। अफरातफरी के माहौल में हर कोई अपनी जान की सलामती संग सुरक्षित बाहर निकलने का प्रयास करता दिखाई दिया था। गनीमत रही कि अलग हुई बोगी किसी से नहीं भिड़ी। राहत व बचाव के लिए पहुंची टीम ने पीछे छूटी बोगियों को इंजन की मदद से आगे बढ़ाया। एस-4 कोच को काटकर अलग किया गया। नॉन स्टॉप पंजाब मेल और दरभंगा एक्सप्रेस को स्योहारा में रुकवाते हुए किसान एक्सप्रेस के प्रभावित यात्रियों को उसमें सवार किया गया था, जबकि कुछ यात्री बस से भी अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए थे।

27 मिनट में रची गई थी नैनी-दून जनशताब्दी को पलटाने की साजिश

20 सितम्बर 2024 को रामपुर में रेल ट्रैक पर खंभा रखकर नैनी-दून जनशताब्दी को पलटाने की साजिश रची गई थी। इस साजिश को 27 मिनट में अंजाम दिया गया था। नैनी-दून जनशताब्दी देहरादून से चलकर काठगोदाम जा रही थी। उत्तर प्रदेश के रामपुर में नैनी-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची गई थी। रुद्रपुर के पास रेल ट्रैक पर खंभा रखा गया था। हालांकि, बड़ा हादसा टल गया। इस घटना से पहले कानपुर, गाजीपुर और अजमेर के बाद अब रामपुर-काठगोदाम रेल लाइन पर भी ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई थी। देर रात रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले रेल लाइन पर साजिशन सात मीटर लंबा बिजली का खंभा रख दिया गया था। वह तो संयोग बढ़िया था कि यहां से गुजर रही नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट की नजर ट्रैक पर रखे खंभे पर चली गई थी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था। इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे ट्रैक पर लोहे का खंभा रखे जाने का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया था। मामले की जानकारी के बाद रेलवे पुलिस अधीक्षक और एसपी रामपुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जीआरपी ने इस मामले में रुद्रपुर के सेक्शन इंजीनियर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।

चंदौसी रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान इंजन पटरी से उतरा, बड़ा हादसा टला

31 दिसम्बर 2024 को मुरादाबाद रेल मंडल के चंदौसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर शंटिंग के दौरान इंजन पटरी से उतर गया। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों व टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। इस दौरान कुछ समय के लिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। तीन घंटे के अंदर रेलकर्मियों ने इंजन को दोबारा पटरी पर लाने का कार्य पूरा कर लिया।

Leave a Reply