वाराणसी में पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या
वाराणसी में पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या
वाराणसी, 5 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक व्यक्ति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। मंगलवार को मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी।
पुलिस के मुताबिक भदैनी गांव में रहने वाले राजेन्द्र गुप्ता ने पत्नी नीतू (45), बेटे नवेन्द्र गुप्ता (25), सुबेंद्र गुप्ता (15) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16) की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह फरार हो गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। राजेंद्र के घर में 20 किरायेदार रहते हैं, लेकिन किसी को भी भनक नहीं लगी।
स्थानीय निवासी शिवम ने बताया कि आरोपित का अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा होता था। वह दूसरी शादी करना चाहता था। राजेंद्र को किसी ज्योतिषि ने बताया था कि उसकी तरक्की में पत्नी नीतू बाधा बन रही है। राजेंद्र दूसरी शादी करना चाहता था लेकिन पत्नी इसका विरोध करती थी। आशंका है कि इसी वजह से उसने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों का मारा डाला। राजेंद्र पहले भी अपने पिता और एक गार्ड की हत्या कर चुका है।
———–