News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

ट्यूशन टीचर ने दो दोस्तों संग मिलकर छात्रा से किया दुष्कर्म 

ट्यूशन टीचर ने दो दोस्तों संग मिलकर छात्रा से किया दुष्कर्म 

जालौन, 05 नवम्बर (हि.स.)। कुठौंद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर कोचिंग टीचर ने अपने दो दोस्तों के साथ दीपावली की रात दुष्कर्म किया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।

कुठौंद थाना क्षेत्र में रहने वाले ट्यूशन टीचर शनि कुमार ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही स्टूडेंड के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित का कहना है कि टीचर ने शादी का झांसा देकर उसे दिवाली की रात बुलाया। फिर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर रेप की वारदात को अंजाम दिया।

क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि पीड़िता ने मंगलवार को थाने पर तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मुख्य आरोपित को हिरासत में ले लिया। अन्य आरोपिताें की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply