News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

महायज्ञ में शामिल होने के लिए एमएलसी रमा निरंजन ने सीएम योगी को दिया आने का न्योता 

महायज्ञ में शामिल होने के लिए एमएलसी रमा निरंजन ने सीएम योगी को दिया आने का न्योता 

जालौन, 21 नवंबर (हि.स.)। कोंच नगर में आगामी 26 नवंबर से शुरू होकर दस दिन तक रवा में होने वाले श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के दिव्य और भव्य आयोजन में देश के प्रख्यात साधु-संत तो जुटने वाले हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने आने का न्योता दिया है।

झांसी-ललितपुर-जालौन निकाय क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य रमा आरपी निरंजन के गांव रवा में आयोजित होने वाले श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं। यज्ञ मंडप और कथा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा संरक्षा को लेकर जबर्दस्त होमवर्क चल रहा है। हालांकि औपचारिक तौर पर तो आयोजक संयोजक रवा गांव और आसपास के गांवों के लोग हैं लेकिन केंद्रीय भूमिका में रमा निरंजन और उनके प्रतिनिधि आरपी निरंजन ही हैं। उन्होंने स्वयं देश के तमाम प्रख्यात साधु-संतों को बुलावा भेजा है, कथा वाचक का दायित्व अयोध्या धाम के श्रेष्ठ संत डॉ. राघवाचार्य होंगे। इधर, एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास 7 कालिदास मार्ग पर भेंट कर महायज्ञ में आने का औपचारिक निमंत्रण दिया है। एमएलसी ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री जी अपने व्यस्ततम समय में से थोड़ा समय निकाल कर इस आयोजन में आ सकते हैं।

—————

Leave a Reply