News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

हल्द्वानी-अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर जाम से कुमाऊं के व्यापारी परेशान

हल्द्वानी-अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर जाम से कुमाऊं के व्यापारी परेशान

हल्द्वानी, 29 नवंबर (हि.स.)। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि हल्द्वानी से अल्मोड़ा तक रोज घंटों लग रहे जाम के कारण पर्वतीय अंचल के व्यापारियों को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त लोगों की आवाजाही में फर्क पड़ रहा है। कई बार तो लोगों की ट्रेन भी छूट गई।

प्रेस-वार्ता में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि इस समस्या के कारण जहां एक ओर व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर रानीखेत, कौसानी, चैकोरी, मुनस्यारी जैसे पर्यटक स्थलों में पर्यटक जाम के कारण जाना पसंद नहीं कर रहे हैं, जिससे पर्यटन व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कुमाऊं मंडल की लाइफ लाइन कहे जाने वाले राजमार्ग पर लोग आने जाने से कतराने लगे हैं। हमारा संगठन इस समस्या को लेकर एक दिसंबर 2024 से कुमाऊं मंडल में व्यापारियों व जनमानस की समस्या को लेकर एक वृहद आन्दोलन का प्रारूप तैयार कर रहा है, जिसके तहत एक दिसंबर को जिला एवं नगर इकाइयां अपने अपने नगर व जिलों में प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। उनको यथाशीघ्र इस समस्या के निदान के लिए ठोस कदम उठाने का अनुरोध करेंगें।

प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि जनपद बागेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत एवं नैनीताल की जिला इकाइयां अपने-अपने प्रमुख नगरों के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करेंगे साथ ही जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।

कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने बताया कि हम सरकार को जनमानस की समस्या से अवगत कराना चाह रहे हैं लेकिन यदि हमारी मांग पर गौर नहीं किया गया तो हम वृहत् आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।

प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि रोज-रोज के जाम से निजात पाने के लिए सरकार को व्यापक प्रयास करने की जरूरत है।

प्रेस वार्ता में जिला नैनीताल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री हर्षवर्धन पाण्डे, महिला जिला इकाई अध्यक्ष कुसुम डिगारी, उर्वर्शी बोरा, महानगर हल्द्वानी अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, प्रदेश संगठन मंत्री मदन फर्त्याल, युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल, महामंत्री शिव कपूर आदि मौजूद थे।

—————

Leave a Reply