News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

प्रेम प्रपंच में बाधक बन रही प्रेमी के मां को प्रेमिका ने उतारा मौत के घाट,चार गिरफ्तार 

प्रेम प्रपंच में बाधक बन रही प्रेमी के मां को प्रेमिका ने उतारा मौत के घाट,चार गिरफ्तार 

जौनपुर ,24 नवंबर (हि.स.)। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में शुक्रवार हुई महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने रविवार को कर दिया। पुलिस ने युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि को थाना तेजी बाजार अंतर्गत चौराहा गांव में सुभद्रा नामक महिला का शव गांव के पास तालाब से बरामद हुआ था। जिसके चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। मुकदमा दर्ज करके मामले का अनावरण करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई थी। टीमों के द्वारा अथक प्रयास से इस घटना में शामिल सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य अभियुक्त सरिता ने इस घटना को अंजाम दिया था। सरिता का मृतका के लड़के विशाल से अवैध संबंध था जिससे वह शादी करना चाहती थी। इस मामले में विशाल की मां सुभद्रा बाधक बन रही थी जिसे सरिता ने हंसिये से वार करके मौत की घाट उतार दिया था। सरिता के दोनों भाई और पिता बृजभान के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया था। इस मामले में मुख्य अभियुक्त सरिता उसके भाई शैलेश व कल्लू और पिता बृजभान को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज कर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply