News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

MP

राजगढ़ःट्राॅली से टकराई कार, चार घायल, दो की हालत गंभीर

राजगढ़ःट्राॅली से टकराई कार, चार घायल, दो की हालत गंभीर

राजगढ़,23 नवंबर(हि.स.)। ब्यावरा-सिरोंज राजमार्ग पर सुठालिया थाना क्षेत्र में ग्राम मोठबड़ली जोड़ के समीप शनिवार सुबह सड़क पर रेत से भरे खड़े ट्रेक्टर-ट्राॅली से कार टकरा गई, हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर किया गया।

इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ब्यावरा- सिरोंज राजमार्ग पर ग्राम मोठबड़ली के समीप सड़क पर खड़े रेत से भरे ट्रेक्टर-ट्राॅली से कार टकरा गई, हादसे में कार में सवार दिनेश (34)पुत्र जगन्नाथ मेहर, प्रहलाद (25)पुत्र बाबूलाल, राजेश (25) पुत्र रमेश और रामचंदर (40)पुत्र होकमसिंह निवासी नापानेरा घायल हो गए, जिनमें दिनेश और राजेश की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर किया गया।दुर्घटना के कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया है कि दिनेश की तबियत बिगड़ने पर उसे सुठालिया अस्पताल इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी मोठबड़ली के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में अपनी गहन जांच शुरू कर दी है।

—————

Leave a Reply