News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के  वित्तीय  अधिकार सीज़ 

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के  वित्तीय  अधिकार सीज़ 

हरिद्वार, 29 नवंबर(हि.स.)। जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष कर्मेन्द्र सिंह ने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, मीरा कैन्तुरा को विभाग के वित्तीय प्रकरणों से पृथक कर दिया है। उनके स्थान पर वित्तीय प्रकरणों पर निर्णय लेने का अधिकार शिव शंकर मिश्रा के पास होगा। श्री मिश्रा भगवानपुर में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं।

इसी आदेश में वीरेन्द्र दत्त शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, लक्सर को जुलाई में मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा व अप्राकृतिक घटनाओ के सिलसिले में बचाव व राहत कार्यों पर कार्यवाही के लिए सम्बद्ध किया गया था। नए आदेश में वीरेन्द्र दत्त शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, लक्सर को तत्काल प्रभाव से इस कार्य से मुक्त कर मूल पद पर प्रत्यावर्तित करने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।

—————

Leave a Reply