News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Entertainment

सबसे अच्छा अरेंजमेंट यूपी में मिला, मैं फैन हो गयाः दिलजीत सिंह दोसांझ

सबसे अच्छा अरेंजमेंट यूपी में मिला, मैं फैन हो गयाः दिलजीत सिंह दोसांझ

लखनऊ, 23 नवंबर (हि.स.)। पंजाबी और हिन्दी फ़िल्मों के स्टार एवं गायक दिलजीत सिंह दोसांझ ने लखनऊ पुलिस के सुरक्षा इंतजाम पर दिल से खुशी जाहिर की। दोसांझ ने एक्स पर लखनऊ पुलिस को धन्यवाद करते हुए कहा कि बहुत-बहुत शुक्रिया। सबसे अच्छा अरेंजमेंट यूपी में मिला, मैं फैन हो गया। वेरी रिस्पेक्टफुल होस्ट।

इससे पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित दिल लुमिनाटी कार्यक्रम में दिलजीत ने बीती रात अपने गीतों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। दिलजीत के गीतों को सुनते हुए श्रोता अपने जगह पर ही झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान दिलजीत ने अपने प्रशंसकों से कहा कि मीडिया में अक्सर बातें होती हैं, दिलजीत का इसके साथ या उसके साथ कुछ चल रहा है। मैं सिर्फ आप सभी को प्यार करता हूं। एक न्यूज चैनल पर उनसे कहा गया कि वह बिना शराब का नाम लिये कोई हिट सांग नहीं गा सकते हैं। इस पर आप सभी को कहना चाहता हूं कि मेरे गीतों में पटियाला पेग हिट हुआ। इसी तरह मेरे गाये दूसरे गाने बॉर्न टू शाइन, गोट सांग, लवर सांग, नैना सांग भी आप लोगों ने सुपर हिट किये हैं।

इस कार्यक्रम में दस हजार श्रोताओं की भीड़ को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी लखनऊ पुलिस से पुलिस उपायुक्त दक्षिण केशव कुमार, पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने बखूबी निभायी। संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ ने कार्यक्रम के संबंध में अपनी ओर से पुलिस तैयारियों को लेकर ट्वीट किया और इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए गायक ने धन्यवाद ​कहा है।

—————

Leave a Reply