News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

सरेराह दबंगई दिखाना युवकाें काे पड़ा भारी, दोनाें गिरफ्तार

सरेराह दबंगई दिखाना युवकाें काे पड़ा भारी, दोनाें गिरफ्तार

देहरादून, 1 अक्टूबर (हि.स.)। सड़क पर सरेराह दबंगई दिखाना दो युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट की घटना के वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों युवकों के सिर से दबंगई का भूत उतार दिया। पुलिस ने उनकी कार सीज कर दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर कार सवार कुछ युवकों ने चकराता रोड पर उनके वाहन को टक्कर लगने पर दूसरी अन्य कार सवार व्यक्तियों के साथ मारपीट तथा गाली-गलौज की थी। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक कैंट को आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पर कैंट थाना पुलिस ने गौरव कुमार (26) पुत्र सोमपाल निवासी सहजवा थाना रामपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व सुमित कुमार (28) पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम सबदलपुर थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके वाहन को भी सीज कर दिया है।

———

Leave a Reply