News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

सिकलिंग व थैलेसीमिया मरीजो के लिए निःशुल्क शिविर  तीन नवंबर को

सिकलिंग व थैलेसीमिया मरीजो के लिए निःशुल्क शिविर  तीन नवंबर को

सुकमा, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में पहली बार सिकलिंग व थैलेसीमिया मरीजो के लिए निःशुल्क एचएलए जांच शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें डीकेएमएस बीएमएसटी जर्मनी लैब द्वारा जांच किया जा रहा है। इस एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ तीन नवंबर को समर्पित सेवा संस्थान और रक्तक्रान्ति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया जाना है। इसका नेतृत्व डाॅ. सुनील भट्ट बैंगलोर से यहां आकर करेंगे वही एचएलए व सिकल सेल जांच हेतु सैंपल सुकमा रक्तक्रान्ति सेवा संस्थान के तत्वाधान में निःशुल्क एचएलए जांच व सिकल सेल थैलेसीमिया हेतु जागरूकता शिविर आयोजित किया जाना है।डा. सुनील भट्ट व उनकी विशेषज्ञ टीम , काश फाउंडेशन कोई अपना सा हो रायपुर की उपस्थिति मे सुकमा द्वारा निःशुल्क जांच किया जायगा। इस शिविर के संबंध में रक्तक्रान्ति सेवा संस्थान के जसराज जैन और समर्पित सेवा संस्थान के सुमित्रा शर्मा सुकमा के द्वारा बताया गया कि सुकमा में सिकलसेल एवं थैलेसीमिया की नि: शुल्क जांच शिविर पहली बार होने जा रहा, दूर दराज से आए सभी परिवारों की समस्याओं का समाधान व मिथकों को दूर करना हमारा लक्ष्य है। समाज के जीवनशैली मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना व अपना स्वास्थ्य लाभ के लिए अच्छी से अच्छी, दवाई के बारे में बताना है। हमे विश्वास है की सुकमा मे ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लेंगे उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनो से आव्हान किया है कि आप सभी जन-मानस, सभी समाज के प्रमुख जनों, जनप्रतिनिधियों से कर बद्‌ध निवेदन है कि शिविर की सूचना अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कृपा करें ।

Leave a Reply