वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के आए आवेदनों की जयपुर में निकाली लॉटरी
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के आए आवेदनों की जयपुर में निकाली लॉटरी
जयपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत देवस्थान विभाग ने अलग -अलग जिलों से आए फ्री धार्मिक यात्रा के आवेदन की लॉटरी निकलना शुरु हो गया है। सोमवार को जयपुर जिले की लॉटरी जयपुर कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने सचिवालय में निकाली। इसके साथ जयपुर ग्रामीण और दूदू जिले की लॉटरी भी निकाली गई। जिसमें तीन हजार 164 सीनियर सिटीजन का धार्मिक यात्रा के लिए चयन किया गया। इस धार्मिक यात्रा में 527 सीनियर सिटीजन हवाई जहाज से पशुपतिनाथ (नेपाल) जाएंगे। इसके अलावा दाे हजार 636 श्रद्धालु रेल से देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के बारे में प्रभारी मंत्री जोगाराम ने जानकारी देते हुए कहा कि जयपुर,जयपुर ग्रामीण और दूदू जिले के 17 हजार 86 बुजुर्गे ने फ्री धार्मिक यात्रा के लिए आवेदन किया था। वहीं जयपुर शहर के से 10 हजार 534 बुजुर्गो ने भी तीर्थयात्रा पर जाने के लिए आवेदन किया था। जिसमें सोमवार को 1564 आवेदकों का लॉटरी के जरिए चयन किया गया। जिसमें 1328 रेलमार्ग और 266 हवाई मार्ग से धार्मिक यात्रा करेंगे। जयपुर ग्रामीण से 5 हजार 888 सीनियर सिटीजनों ने भी आवेदन किया था। जिसमें 1406 यात्री का लॉटरी के जरिए चयन हुआ। जिसमें 1172 सफल आवेदक रेल यात्रा और 234 हवाई मार्ग से धार्मिक यात्रा करेंगे। दूदू जिले से 164 यात्रियों का चयन किया गया है। इनमें से 136 रेल मार्ग और 27 श्रद्धालु हवाई मार्ग से यात्रा करेंगे।
किसी कारण यात्रा पर नहीं जाने पर अगली सूची में मिल सकेगा मौका
वरिष्ठ नागरिक फ्री तीर्थ यात्रा में चयनित वरिष्ठ नागरिकों को तीन तीर्थ स्थान में से एक तीर्थ स्थान पर यात्रा कराई जाएगी। अगर चयनित वरिष्ठ नागरिक किसी कारण यात्रा पर नहीं जा पाए तो उसे दूसरी व तीसरी सूची में तीर्थ यात्रा पर जाने का मौका दिया जाएगा। देवस्थान विभाग लॉटरी निकलने के बाद यात्रा की रूपरेखा तैयार करेगा। यह यात्रा दीपावली के आसपास कराई जाएगी।
इन तीर्थ स्थलों की कराई जाएगी फ्री यात्रा
वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा में देवस्थान विभाग की तरफ से रामेश्वर – मदुरई,जगन्नाथपुरी,तिरुपति,द्वारकापुरी- सोमनाथ,वैष्णों देवी,अमृतसर,प्रयागराज-वाराणसी,मथुरा- वृंदावन- बरसाना,सम्मेदशिखर –पावापुरी- बैद्यनाथ ,उज्जैन –ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर, गंगासागर, कामाख्या,हरिद्धार- ऋषिकेश, अयोध्या,बिहार, शरीफ, वेलकानी चर्च, तमिलनाडू की रेल मार्ग से और पशुपतिनाथ काठमांडू की यात्रास हवाई मार्ग से करवाने के लिए रूप रेखा तैयार की गई है।
—————