News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

मंगलौर उपचुनाव: मतदान अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

हरिद्वार, 28 जून (हि.स.)।मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान कर्मियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में प्रशिक्षण नोडल अधिकारी केएन तिवारी, मास्टर ट्रेनर संतोष चमोला द्वारा मतदान कार्मिकों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

नोडल अधिकारी केएन तिवारी ने सभी मतदान कार्मिकों को अपने दायित्वों का निर्वहन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से करने को कहा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हम निर्वाचन आयोग के अधीन रहकर कार्य कर रहे हैं। हमारे आचरण एवं कार्यशैली में शालीनता व पारदर्शिता परिलक्षित होनी चाहिए।

नोडल अधिकारी केएन तिवारी, मास्टर ट्रेनर संतोष चमोला ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही विभिन्न प्रकार की पेपर सील, बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply