राजगढ़ः सोना व चांदी के साथ कुख्यात कड़ियासांसी गैंग के दो आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़, 22 मई(हि.स.)। बोड़ा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कड़ियासांसी गांव से दबिश देकर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपितों ने सुनार को ज्वैलरी बेचना बताया, जिसे भी गिरफ्तार किया गया।
आरोपितों के कब्जे से 659 ग्राम सोना व 1 किलो 164 ग्राम चांदी जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 53 लाख 80 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 14 मई को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कड़ियासांसी में दबिश देकर कोको उर्फ अनिकेत (19) पुत्र राजेश सांसी और अनिकेश (23)पुत्र सुभाष सांसी निवासी कड़ियासांसी को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपितों ने चोरी का सामान पचोर के भरत(45) पुत्र बद्रीलाल सोनी को बेचना बताया। आरोपितों के कब्जे से 659 ग्राम सोना व एक किलो 164 ग्राम चांदी जब्त की गई। आरोपितों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने का तरीका बताते हुए कहा कि वह देश के विभिन्न स्थानों पर जाकर शादी समारोह की रैकी करते और उसके आसपास के क्षेत्र, सार्वजनिक स्थान, होटल में रहकर घटनास्थल को चिन्हित करते बाद में अच्छे कपड़े पहनकर मेहमानों के रुप में शामिल हो जाते और दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के बैग व सामान पर नजर रखते, मौका पाते ही सोना-चांदी के भरे बैग चोरी कर लेते, अधिकांशतः घटना में नाबालिग बच्चों का उपयोग करते।
आरोपितों ने भोपाल, उदनखेड़ी, आगरमालवा, गुना, उज्जैन सारंगपुर, इंदौर, मिर्जापुर सहित अन्य जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। कार्रवाई के दौरान बोड़ा थानाप्रभारी नीलेश अवस्थी, एसआई धर्मवीर पलैया, राहुल रघुवंशी, आर.पंकज, सैनिक धर्मेन्द्र शर्मा, सायबर सेल टीम के प्रआर.कुलदीप, आर.सुमित सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।