पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने परिवार संग बाबा केदार के किए दर्शन
केदारनाथ, 31 मई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर सपरिवार बाबा केदार के दर्शन किये।
हैलीपैड पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के सदस्यों एवं तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद केदारनाथ मंदिर पहुंचकर परिवार संग मंदिर गर्भ गृह में पूजा-अर्चना की। मंदिर में दर्शन के पश्चात बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।
इस अवसर पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवशंकर लिंग, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रदीप सेमवाल, संजय तिवारी, ललित त्रिवेदी, कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद रहे। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री रावत बदरीनाथ धाम को रवाना हो गए।