News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

एक-एक पौधा सभी अवश्य लगाएंः ऋषिश्वरानंद

हरिद्वार, 29 मई (हि.स.)। चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज का अवतरण दिवस बुधवार को चेतन ज्योति आश्रम में धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर स्वामी ऋषिश्वरानन्द ने कहा कि सभी एक-एक पौधा जरूर लगाएं। आज देश और दुनिया में पेड़ पौधों की कमी से वातावरण बहुत ही गर्म हो गया है। ऐसे में भविष्य में दुनिया में पानी की कमी होती जा रही है और आगे ज्यादा संकट गहराएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी व महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश ने कहाकि हम सभी को अपने जीवन में कम से कम दस पेड़ जरूर लगाने चाहिए। आज दुनिया के मार्गदर्शन का समय पुन: आ गया है और भारत को फिर से दिखाना पड़ेगा कि जलवायु परिवर्तन को बचाने में भारत फिर से सबसे आगे खड़ा है।

Leave a Reply