News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

मतगणना को लेकर कांग्रेस ने बनाई रणनीति

देहरादून, 29 मई (हि.स.)। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद अब मतगणना का इंतजार है।मतगणना की तैयारी को लेकर निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। तमाम राजनीतिक दलों के साथ कांग्रेस भी अपने स्तर पर रणनीति बना रही है।

इसी संदर्भ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने बुधवार को बताया कि पांचों लोकसभा सीट के लिए जो प्रभारी बनाए गए थे उन लोगों को पत्र लिख दिया गया है कि वह अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में मतगणना की मॉनिटरिंग के लिए कहीं ना कहीं अपना एक स्थान चयनित कर लें, ताकि कोई भी बात होने पर उसकी सूचना उन तक पहुंच सके। सूचना उसके बाद पूरे प्रदेश में जा सके ताकि जो कदम उठाने आवश्यक हैं वह हम उठा सकें।

उन्होंने कहा कि फॉर्म 17 सी के मिलान के लिए हम दबाव बनाएंगे। क्योंकि वोटिंग समाप्त होने के नौ दिन बाद वोट प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 17सी के मिलान में अगर अधिकारी आनाकानी करेंगे या फिर कोई गड़बड़ी पाई गई तो उस पर क्या कदम उठाना चाहिए उस पर भी मंथन चल रहा है।

Leave a Reply