एनयूजे-आई के जिला महामंत्री पालीवाल को पितृशोक
नैनीताल, 31 मई (हि.स.)। एनयूजे-आई के जिला महामंत्री नवीन पालीवाल के पिता लीलाधर पालीवाल का शुक्रवार को अल्मोड़ा जनपद के गुणादित्य में 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर एनयूजे-आई की ओर से मल्लीताल पंत पार्क में शोकसभा आयोजित की गयी।
संगठन के सदस्यों सहित नगर के पत्रकारों ने शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी, मंडल महामंत्री रवि पांडे, राजू पांडे, नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन ‘फौजी’, महामंत्री पंकज कुमार सहित गौरव जोशी, सुरेश कांडपाल, तेज सिंह नेगी, गुड्डू ठठोला, सुमित भारती, सुमित कुमार, दीप्ति, विनोद कुमार, दामोदर लोहनी व अजमल हुसैन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।