ऋण दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
नैनीताल, 29 मई (हि.स.)। नैनीातल जनपद की बेतालघाट पुलिस ने ऋण दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 21 मई को बेतालघाट बाजार में फर्नीचर की दुकान चलाने वाले सौरभ बोहरा पुत्र स्वर्गीय देवेन्द्र सिंह बोहरा निवासी बोहरा कॉलोनी ने बेतालघाट थाने में लिखित शिकायत दी थी कि उसने ऑनलाइन ऋण लेने के लिए गूगल पर सर्च किया था। इसके बाद 15 मार्च को एक टोल फ्री नंबर से उसके पास ऋण के सम्बन्ध में फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को पैसा बाजार डॉट कॉम का कर्मचारी बताते हुए उसे 50 लाख रुपये का ऋण दिलाने की बात कही। इसके बाद 28 मार्च तक सौरभ ने ऋण दिलाने के लिये प्रोसेसिंग फीस के नाम पर करीब 4 लाख 90 हजार रुपये फोन करने वाले को गूगल पे के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर किये। इसके बाद धोखाधड़ी करने वाले ठग का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। तब सौरभ को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।
इस मामले में बेतालघाट पुलिस ने आयुष कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी डी ब्लॉक राजेंद्र पार्क गुड़गांव हरियाणा को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम करने के बाद वर्तमान में ऑनलाईन सीए की पढ़ाई कर रहा है। उसे करीब 6 महीने से बेटिंग एप के जरिए ऑनलाइन जुए की लत लग गयी थी। इस कारण वह अपने व अपने दोस्तों के पैसे जुए में हार गया था। पूर्व में वह पैसा बाजार कम्पनी में नौकरी कर चुका था इसलिये वह लोन के बारे में ऑनलाइन जानकारी लेने वाले व्यक्तियों से पैसा बाजार का कर्मचारी बनकर ठगी करता था।