News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Delhi

किराये पर रह रहे सेवानिवृत रोडवेज परिचालक का शव कमरे में मिला

मुरादाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के मंसूरी कॉलोनी में फौजी के मकान में किराये पर रहने वाले सेवानिवृत्त रोडवेज परिचालक रविवार शाम अपने कमरे में मृत मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरेली जिले के हाफिज गंज थाना क्षेत्र के संथल पट्टी निवासी मोहम्मद अंजार हैदर (67 वर्ष) रोडवेज के रिटायर्ड परिचालक थे। काफी समय से अंजार हैदर परिवार से अलग मझोला थाना क्षेत्र के मंसूरी कॉलोनी में फौजी आरिफ के मकान में किराये पर रह रहे थे। वह फौजी के घर की रखवाली भी करते थे। आज शाम तक जब अंजार हैदर घर से बाहर नहीं निकले तो मोहल्ले के लोगों ने फौजी आरिफ को जानकारी दी। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने दरवाजा का कुंडा तोड़कर के घर के अंदर देखा तो सेवानिवृत्त रोडवेज परिचालक अंजार हैदर मृत अवस्था में तख्त पर पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/प्रभात

समरससमरससमरसहिस

Low

HCRI 1

किराये पर रह रहे सेवानिवृत रोडवेज परिचालक का शव कमरे में मिला

kiraye pr rahe rhe ritire roadways parichalk ka shav kamre

मुरादाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के मंसूरी कॉलोनी में फौजी के मकान में किराये पर रहने वाले सेवानिवृत्त रोडवेज परिचालक रविवार शाम अपने कमरे में मृत मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरेली जिले के हाफिज गंज थाना क्षेत्र के संथल पट्टी निवासी मोहम्मद अंजार हैदर (67 वर्ष) रोडवेज के रिटायर्ड परिचालक थे। काफी समय से अंजार हैदर परिवार से अलग मझोला थाना क्षेत्र के मंसूरी कॉलोनी में फौजी आरिफ के मकान में किराये पर रह रहे थे। वह फौजी के घर की रखवाली भी करते थे। आज शाम तक जब अंजार हैदर घर से बाहर नहीं निकले तो मोहल्ले के लोगों ने फौजी आरिफ को जानकारी दी। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने दरवाजा का कुंडा तोड़कर के घर के अंदर देखा तो सेवानिवृत्त रोडवेज परिचालक अंजार हैदर मृत अवस्था में तख्त पर पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/प्रभात

समरससमरससमरसहिस

Low

HCRI 1

किराये पर रह रहे सेवानिवृत रोडवेज परिचालक का शव कमरे में मिला

kiraye pr rahe rhe ritire roadways parichalk ka shav kamre

मुरादाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के मंसूरी कॉलोनी में फौजी के मकान में किराये पर रहने वाले सेवानिवृत्त रोडवेज परिचालक रविवार शाम अपने कमरे में मृत मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरेली जिले के हाफिज गंज थाना क्षेत्र के संथल पट्टी निवासी मोहम्मद अंजार हैदर (67 वर्ष) रोडवेज के रिटायर्ड परिचालक थे। काफी समय से अंजार हैदर परिवार से अलग मझोला थाना क्षेत्र के मंसूरी कॉलोनी में फौजी आरिफ के मकान में किराये पर रह रहे थे। वह फौजी के घर की रखवाली भी करते थे। आज शाम तक जब अंजार हैदर घर से बाहर नहीं निकले तो मोहल्ले के लोगों ने फौजी आरिफ को जानकारी दी। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने दरवाजा का कुंडा तोड़कर के घर के अंदर देखा तो सेवानिवृत्त रोडवेज परिचालक अंजार हैदर मृत अवस्था में तख्त पर पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply