मां की डांट से नाराज मैनपुरी की छात्रा ने नहर में कूद कर दी जान
फिरोजाबाद, 31 मार्च (हि.स.)। मौसी के यहां रहकर बीकॉम की पढ़ाई कर रही छात्रा का शव रविवार को नहर में मिला है। छात्रा ने मां की डांट से नाराज होकर नहर में कूदकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मूल रूप से मैनपुरी के थाना क्षेत्र औंछा के गांव नगला कंचन निवासी छात्रा मौसमी (20) शिकोहाबाद के मोहल्ला स्वामी नगर में अपनी मौसी पिंकी के साथ रह कर पढ़ाई कर रही थी। वह बीकाॅम विश्वविद्यालय से कर रही थी। विगत एक माह से उसकी मां भी छोटी बहन और बेटी के साथ आकर रहने लगी थी। किसी बात को लेकर शनिवार को मौसमी को मां ने डांट दिया। उसके बाद छात्रा क्षुब्ध हो गई और दोपहर दो बजे घर से पढ़ने जाने की बात कह कर निकली लेकिन काफी देर तक घर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसकी तलाश की। जब कहीं पर नहीं मिली तो थाने में सूचना दी।
परिजन व पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रविवार को उसका शव छैंकुर के समीप पुल के पास नहर में उतराता हुआ मिला। शव मिलते ही परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव निकलवाया और पोस्टमाटर्म के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि छात्रा तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी। उसका एक बड़ा और एक छोटा भाई है।