ट्रक-कार की टक्कर में दो बच्चों समेत सात घायल
– शीतला धाम अदलपुरा से दर्शन कर वाराणसी जा रहा था परिवार
मीरजापुर, 31 मार्च (हि.स.)। कोतवाली चुनार अंतर्गत अदलपुरा चौकी के समीप चुनार घाट-वाराणसी मार्ग पर रविवार को कार और ट्रक की टक्कर में दो बच्चोें समेत सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया । उपचार के पश्चात परिजन घायलों को वाराणसी स्थित निजी अस्पताल ले गए।
गाजीपुर जिले के मुहमदाबाद थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी गौरव राय (35) पुत्र जयशंकर राय, कुंजू राय (50) पत्नी संतोष राय, कुश राय (8) पुत्र चंदन राय, लव राय (10) पुत्र चंदन राय, गरिमा राय (35) पत्नी चंदन राय, प्रिय राय (25) पत्नी गौरव राय व पलक राय (14) पुत्री संतोष राय रविवार को अदलपुरा स्थित शीतला धाम पर माता का दर्शन कर वाराणसी जा रहे थे। अदलपुरा के पास कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। कार में सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों का स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया। परिजन सभी घायलों को वाराणसी के निजी चिकित्सालय लेकर चले गए।
चौकी इंचार्ज अदलपुरा महेंद्र सिंह ने बताया कि गौरव राय वाराणसी में ही रहते हैं। परिवार के साथ शीतला माता का दर्शन कर वाराणसी लौट रहे थे। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।