हाईकोर्ट बार चुनाव : इलाहाबाद लॉयर्स एसोसिएशन ने अनिल तिवारी का किया समर्थन
-तीन अप्रैल को होगा चुनाव
प्रयागराज, 31 मार्च (हि.स.)। एशिया के सबसे बड़े बार एसोसिएशन का तीन अप्रैल को होने वाले चुनाव में वकीलों की सरगर्मी बढ़ गई है। रविवार को हाईकोर्ट में अवकाश रहने के चलते वकीलों की एक सभा हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सभा आयोजित की। वकीलों की यह मीटिंग इलाहाबाद लॉयर्स एसोसिएशन के बैनर तले वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम के निवास स्थान पर हुई।
इस सभा में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए बार एसोसिएशन के सदस्यों के हित में तथा न्यायहित में इलाहाबाद लॉयर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के कैन्डिडेचर पर विस्तार से विचार किया। सभी सदस्यों की सहमति अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल तिवारी के समर्थन में व्यक्त की गयी। ज्यादातर वरिष्ठ सदस्यों का कहना था कि वर्तमान समय में अनिल तिवारी ही अध्यक्ष पद के लिए सबसे योग्य, कर्मठ एवं उपयुक्त उम्मीदवार हैं और अधिवक्ता हित में हमेशा उन्होंने कार्य किया है।
एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे अनिल तिवारी पर विश्वास जताया और कहा कि अधिवक्ताओं के हित में वह हमेशा खरे उतरेंगे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम ने एवं संचालन इलाहाबाद लॉयर्स एसोसिएशन के सचिव अरविन्द कुमार पाण्डेय ने किया। बैठक में विशेष रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अपर महाधिवक्ता उप्र सरकार, अशोक मेहता सहित हाईकोर्ट के कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी आमंत्रित थे। सभी लोगों ने विचार विमर्श के बाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल तिवारी को समर्थन देने की घोषणा की।