News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

हमीरपुर में आग लगने से 5 बीघे गेहूं की फसल खाक

हमीरपुर, 31 मार्च (हि.स.)। रविवार को दोपहर में पंधरी मौजे में विद्युत की शॉर्ट सर्किट से किसान की पांच बीघे की फसल जलकर खाक हो गई। किसान का आरोप है कि उसके खेत में आंधी के चलते तार टूट कर गिर गया था। उसने सूचना भी विद्युत विभाग को दी थी लेकिन विभाग ने इसको ठीक नहीं कराया और आपूर्ति शुरू कर दी जिससे हादसा हो गया।

रविवार को पंधरी गांव निवासी राजेंद्र सिंह के खेत में बिजली के शॉर्ट सर्किट से दोपहर करीब 2 बजे गेहूं की फसल में आग लग गई। इस खेत को गढ़ा निवासी रामप्रकाश ने बटाई पर लेकर गेहूं की फसल बो रखी थी। पीड़ित किसान ने घटना से फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंचे फायर दस्ते ने किसानों की मदद से आग पर काबू पाया। विद्युत विभाग सुमेरपुर के अवर अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि किसान का आरोप निराधार है क्योंकि जिस लाइन से आग लगने का दावा किया जा रहा है। वह लाइन बंद पड़ी है। आग किसी दूसरी वजह से लगी होगी।

Leave a Reply