News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

विमानन कंपनियों को कुशीनगर से नियमित उड़ान को भेजा प्रस्ताव

–नियमित उड़ान सेवा के लिए एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने की पहल

कुशीनगर,29 फरवरी(हि. स.)। कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से नियमित डोमेस्टिक उड़ान के लिए एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने प्रमुख विमानन सेवा प्रदाता कंपनियों एलाइंस एयर, इंडिगो और एयर इंडिया को आमंत्रित किया है। योजना है जुलाई तक इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) इंस्टाल होने के साथ ही विमानन कंपनियां उड़ान शुरू कर दें। कुशीनगर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू कराने की योजना पर कार्य चल रहा है।

दरअसल एयरपोर्ट पर डीबीओआर (डापलर वेरी ओमनी रेंज) और आईएलएस न होने से विमानन कंपनियां उड़ान में रुचि नहीं ले रही थीं। अक्तूबर माह में यात्री मिलने के बावजूद स्पाइस जेट ने कुशीनगर–दिल्ली की एकमात्र उड़ान सेवा तकनीकी कारणों से बंद कर दी थी जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन सक्रिय हुआ और तकनीकी कार्यों को दूर करने में लग गया।

डीबीओआर ने शुरू किया कार्य: एयरपोर्ट पर डीबीओआर ने कार्य शुरू कर दिया है।

डीबीओआर विमान के पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) के मध्य संपर्क बनाए रखता है। विमान के टेक आफ और लैंडिंग तक दोनों के मध्य बातचीत होती रहती है जिससे पायलट को विमान की कंट्रोलिंग में मदद मिलती है। पूर्व में विल्कप के रूप में बाया गोरखपुर एयरपोर्ट के डीबीओआर का सहारा लिया जाता था।

आईएलएस का कार्य शुरू:एयरपोर्ट पर आईएलएस स्थापना का कार्य शुरू हो गया है। आईएलएस प्रतिकूल मौसम और घने अंधकार में भी विमान की लैंडिंग कराता है। वर्तमान में विमान दिन में लैंड और टेक ऑफ कर सकते हैं। किंतु संध्या, भोर या रात्रि में लैंडिंग एवं टेक ऑफ नहीं हो सकता। इस कारण से विमानन कंपनियां उड़ान शुरू करने में कन्नी काट रही थी। अब डीबीओआर सिस्टम कार्य करने लगा है और आईएलएस का कार्य शुरू हो गया है, ऐसे में एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने विमानन कंपनियों से नए सिरे से बातचीत कर उड़ान के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है, ताकि आईएलएस का कार्य पूरा होने के साथ ही एयरपोर्ट से डोमेस्टिक उड़ान सेवा शुरू हो जाए।

आर पी लंका एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि डोमेस्टिक उड़ान शुरू करने के लिए विमानन कंपनियों को प्रस्ताव भेजे गए हैं। योजना है की जुलाई माह तक आवश्यक तकनीकी कार्य पूरा होने के साथ देश के बड़े शहरों तक कुशीनगर से सीधी उड़ान सेवा शुरू हो जाए।

Leave a Reply